जींद : रेलगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

जींद, 14 जनवरी (हि.स.)। हिसार रोड पुल नरवाना के नीचे छिंदवाडा एक्सप्रेस रेलगाड़ी से कटकर मंगलवार को दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। रेलवे पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। मृतकों की शिनाख्त इस्माइलपुर निवासी आदित्य व पाई निवासी रोहित के रूप में हुई है। दोनों आपस में दोस्त थे। रेलवे पुलिस को इनके पास एक वीवो फोन स्लेटी रंग का टूटा हुआ मिला है। रेलवे पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर