रेलवे ने जीता चौथे हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंटल नेशनल चैंपियनशिप 2024 का खिताब

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की महिला टीम ने इंडियनऑयल लिमिटेड को 3-1 से हराकर चौथे हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंटल नेशनल चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीत लिया है।

यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस रोमांचक फाइनल में भारत की शीर्ष हॉकी खिलाड़ियों की मौजूदगी ने मुकाबले को और भी शानदार बना दिया।

मुकाबला बेहद कड़ा था और 18वें मिनट में इंडियनऑयल की दीपिका ने शानदार गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, रेलवे की टीम ने तुरंत वापसी की और भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अगले ही मिनट में जोरदार हिट के साथ स्कोर बराबर कर दिया। दोनों टीमों के बीच चौथे क्वार्टर तक मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन अंत में रेलवे की कप्तान नवनीत कौर के गोल ने उनकी टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद भारतीय स्टार सलीमा टेटे के निर्णायक गोल ने रेलवे की 3-1 की जीत सुनिश्चित कर दी।

पिछले साल उपविजेता रही रेलवे की टीम ने इस बार अपने प्रदर्शन से बाजी पलट दी और खिताब अपने नाम किया, जबकि इंडियनऑयल को रनर-अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।

रेलवे की सलीमा टेटे को फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इससे पहले, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कांस्य पदक मैच में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) को पेनल्टी शूटआउट में हराया। नियमित समय के दौरान कोई गोल नहीं हुआ, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में सीबीडीटी ने रोमांचक जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट के अंत में व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जो इस प्रकार है:

- सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: दीपा शर्मा (सीबीडीटी)

- सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: इशिका चौधरी (इंडियनऑयल)

- सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर: नेहा (रेलवे)

- सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड: प्रीति दुबे (साई)

- सर्वाधिक गोल स्कोरर: मुमताज खान (इंडियनऑयल) और नवनीत कौर (रेलवे)

- टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: ज्योति (इंडियनऑयल)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर