मुंबई एयरपोर्ट पर 2.427 किलोग्राम सोना और 42 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
- Admin Admin
- Oct 19, 2024
मुंबई, 19 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 2.427 किलोग्राम सोना और 42.14 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है। कस्टम ने यह बरामदगी एयरपोर्ट के प्रस्थान क्षेत्र में रखे कूड़ेदान के अंदर से और संदिग्ध आरोपितों के अंडरगारमेंट्स में से की है।
कस्टम सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विभाग की ओर से मुंबई एयरपोर्ट पर 16 से 18 अक्टूबर तक विशेष कार्रवाई की गई थी। इसी कार्रवाई के तहत सात अलग-अलग मामलों में संदिग्ध यात्रियों की जांच की गई। एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में कस्टम की टीम ने शुक्रवार को 1.70 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 2.427 किलोग्राम सोना और 42.14 लाख रुपये के स्मार्टफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है। इन सभी मामलों की गहन छानबीन जारी है और असली तस्कर का पता लगाया जा रहा है ।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव