महाकुंभ: रेलवे 16 फरवरी से काशी तमिल संगमम् —3 विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी में

—गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07 बोगी

वाराणसी,07 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ के बीच समय में रेलवे ने 16 फरवरी से काशी तमिल संगमम् 03 विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोयंबत्तूर से इसकी शुरूआत होगी। 06187 कोयंबत्तूर-बनारस काशी तमिल संगमम् विशेष गाड़ी 16 फरवरी को कोयंबत्तूर से तथा 06188 बनारस-कोयंबत्तूर काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 22 फरवरी को बनारस से 01 फेरे के लिए चलाई जायेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार कोयंबत्तूर-बनारस काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 16 फरवरी को कोयंबत्तूर से 06.35 बजे प्रस्थान कर तिरूप्पूर से 07.30 बजे, इरोड से 08.35 बजे, सेलम से 09.50 बजे, जोलापेट्टै से 11.30 बजे, काटपाडी से 12.32 बजे, अरक्कोणम से 13.32 बजे, तिरूवल्लूर से 13.54 बजे, पेरम्बूर से 14.25 बजे, नेल्लूर से 17.30 बजे, ओंगोल से 18.55 बजे, विजयवाड़ा जं. से 21.05 बजे, दूसरे दिन वरंगल से 00.30 बजे, बल्हारशाह से 06.55 बजे, चन्द्रपुर से 07.18 बजे, नागपुर से 10.40 बजे, इटारसी से 16.05 बजे, पिपरिया से 17.05 बजे, नरसिंहपुर से 18.05 बजे, जबलपुर से 19.30 बजे, कटनी से 20.50 बजे, मैहर से 21.45 बजे, सतना से 23.00 बजे, तीसरे दिन मानिकपुर से 00.47 बजे, प्रयागराज छिवकी से 02.45 बजे, मिर्जापुर से 04.30 बजे तथा चुनार से 05.25 बजे छूटकर बनारस 07.15 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 06188 बनारस-कोयंबत्तूर काशी तमिल संगमम विशेष गाड़ी 22 फरवरी को बनारस से 02.00 बजे प्रस्थान कर चुनार से 04.12 बजे, मिर्जापुर से 04.45 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.00 बजे, मानिकपुर से 08.57 बजे, सतना से 12.25 बजे, मैहर से 12.55 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 15.50 बजे, नरसिंहपुर से 17.00 बजे, पिपरिया से 18.02 बजे, इटारसी से 21.00 बजे, दूसरे दिन नागपुर से 04.00 बजे, चन्द्रपुर से 08.30 बजे, बल्हारशाह से 09.15 बजे, वरंगल से 12.10 बजे, विजयवाड़ा जं. से 15.40 बजे, ओंगोल से 17.40 बजे, नेल्लूर से 19.10 बजे, पेरम्बूर से 23.35 बजे, तीसरे दिन तिरूवल्लूर से 00.10 बजे, अरक्कोणम से 00.40 बजे, काटपाडी से 01.32 बजे, जोलापेट्टै से 03.00 बजे, सेलम से 05.55 बजे, इरोड से 07.15 बजे तथा तिरूप्पूर से 08.10 बजे छूटकर कोयंबत्तूर 09.30 बजे पहुंचेगी।

जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 07, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाए जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर