राज्य के सभी 38 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना, 2 अगस्त (हि.स.)। बिहार में तेजी से बदले माैसम के बीच शनिवार काे मानसून अपना प्रचंड रूप दिखाने वाला है। राजधानी पटना समेत गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे प्रमुख शहरों में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन और पटना जंक्शन के बाहर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। समस्तीपुर और नालंदा में भी लगातार बारिश जारी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। आम लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य के 28 जिलों में आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है। तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे पेड़ों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंच सकता है। अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा और पूर्णिया में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। वहीं समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर में भी भारी बारिश की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, मानसून ट्रफ (द्रोणिका) इस समय बिहार के दरभंगा के ऊपर से गुजर रही है। इसके प्रभाव से राज्य में 5 अगस्त तक नमी युक्त हवाओं के कारण भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। शनिवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर