कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश की आशंका
जयपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब तेज होकर डिप्रेशन में बदल गया है, जिसके असर से राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 6 जिलों में रेड अलर्ट, 9 में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में शुक्रवार से भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार सुबह अजमेर में तेज बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते जिला कलेक्टर लोकबंधु ने एहतियातन सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। पिछले 24 घंटों के दौरान पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं और दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है।
तेज बारिश के चलते जान-माल का नुकसान भी सामने आया है। गुरुवार को कोटा में एक युवक बरसाती नाले में बह गया, वहीं झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क्षेत्र में रेवा नदी के उफान पर आने से ढाबा गांव टापू बन गया। बीते चार दिनों में बारिश जनित हादसों में राज्य भर में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक मौतें कोटा जिले में दर्ज की गई हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने शुक्रवार को कोटा, बूंदी, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही और नागौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, जोधपुर, जालोर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में स्थित अवदाब ने पिछले 6 घंटों में 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ा और यह शुक्रवार सुबह 5:30 बजे IST पर उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश एवं समीपवर्ती दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर अक्षांश 26.3°N और देशांतर 79.0°E के पास केंद्रित रहा। इसका केंद्र इटावा से 20 किलोमीटर दक्षिण, ग्वालियर से 80 किलोमीटर पूर्व, धौलपुर से 120 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, तथा आगरा से 140 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व की ओर स्थित है। इसके अगले 24 घंटों में उत्तरपश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढने की संभावना है।
राजस्थान में गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बदलाव देखा गया। प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी जैसलमेर में रही, जहाँ अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद बाड़मेर में 37 डिग्री, बीकानेर में 35.8 डिग्री, चूरू में 34.4 डिग्री, और गंगानगर में 34 डिग्री तापमान रहा। उधर, पिलानी में 32.7 डिग्री, अलवर में 32.4 डिग्री, करौली में 32.3 डिग्री, और दौसा में 32.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में तापमान अपेक्षाकृत कम रहा, जहाँ अधिकतम 29.7 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहा। सबसे कम अधिकतम तापमान पाली में 28 डिग्री, नागौर में 29 डिग्री, अजमेर में 29 डिग्री, और कोटा में 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पाली, अजमेर और नागौर में भी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान सबसे कम तापमान अजमेर में 24.3 डिग्री, प्रतापगढ़ में 24.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.7 डिग्री और अलवर में 25.4 डिग्री रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



