बीकानेर, जयपुर, भरतपुर अजमेर, कोटा संभाग में बारिश-ओलावृष्टि संभव
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। इस बार मकरसंक्रांति पर बारिश पंतगबाजी का आनंद खराब कर सकती है। फिर से सक्रिय हो रहे पश्चिम के चलते 14 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 14-15 जनवरी को प्रदेश के 20 से अधिक शहरों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी को कोटा, अजमेर ओर बीकानेर संभाग में हल्की बारिश देखने को मिल सकता है। नए पश्चिम विक्षोभ का सबसे ज्यादा प्रभाव 15 जनवरी को देखने को मिलेगा। 15 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। 13 जनवरी को मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। आगामी 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है । तत्पश्चात 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है |
9 शहर कोल्ड डे की चपेट में, घने कोहरे से यातायात प्रभावित
रविवार को प्रदेश में 9 शहरों में कोल्ड डे रहा। इसमें जयपुर, अलवर, कोटा, पिलानी, सीकर,चूरू, नागौर, फतेहपुर और लूणकरणसर का दिन का पारा 16 डिग्री से कम दर्ज किया गया। 12 डिग्री के साथ चूरू का दिन सबसे सर्द रहा। प्रदेश के 15 शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 2.4 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। रविवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को लाइट्स जलानी पड़ी। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 20 से 50 मीटर के बीच दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के कई शहरों में दिनभर बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। राज्य में कहीं कहीं पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया। राज्य में कहीं कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। शनिवार को सर्वाधिक बारिश सादुलपुर चुरू में 24 मिमी दर्ज की गई। 25.1 डिग्री के साथ डूंगरपुर का दिन और 13.6 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे गर्म रही। अजमेर, वनस्थली, अलवर, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, जालोर, लूणकरणसर, प्रतापगढ़ और माउंट आबू का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
जयपुर में छाए रहे बादल, हवाओं ने छुड़ाई धूजणी
जयपुर में दिनभर काले घने बादल छाए रहे। दोपहर बाद बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली देखने को मिली। इस दौरान चली शीतलहर ने धूजणी छुड़ाकर रख दी। जयपुर में लगातार दूसरे दिन रविवार कोल्ड डे रहा। जयपुर में दोपहर कोहरा छाया राहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्द हवाओं से जयपुर के दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 15.2 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट और रात के पारे में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में सोमवार को भी घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं 15 जनवरी को जयपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर के इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
शीतलहर के चलते बढ़ी सर्दी के चलते 13 जनवरी को जयपुर जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मंजू शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर एवं बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में फैसला लिया गया है। जिसके तहत जिले में संचालित कक्षा एक से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 13 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त दिनांक पर अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा तथा समस्त स्टाफ के शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगें। आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश