पुलिस दबिश के बाद सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपिताें ने कोर्ट में किया सरेंडर

पूर्वी चंपारण,01 मई(हि.स.)। जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म करने व वीडियों बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस दबिश के कारण गुरूवार को दो अन्य आरोपितो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया,जिसमे अजगरवा गांव निवासी शेख पप्पू उर्फ शैदुल्लाह एवं शेख नसीम शामिल है।

पुलिस की विशेष टीम ने इस कांड के मुख्य आरोपित शेख मुस्लिम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था,जिसके 48 घंटे के अंदर दो अन्य आरोपिताें ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

बीते दिनो शेख मुस्लिम,शेख पप्पू व शेख नसीम नामक तीनों आरोपितों ने मिलकर बकरी चराने गई एक महिला को हथियार दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित एसआईटी की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद एक को गिरफ्तार किया गया,जबकि दो अन्य ने न्यायालय में सरेंडर करने विवश हुए है।पुलिस के अनुसार तीनो आरोपिताें में शेख मुस्लिम व शेख पप्पू का अपराधिक इतिहास रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर