29 मई को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना
- Admin Admin
- May 28, 2025

श्रीनगर, 28 मई (हि.स.)। मौसम विभाग ने 29 मई को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 31 मई के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।
एक अधिकारी ने कहा कि 28 मई देर शाम और 29 मई को अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 30-31 मई को जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, साथ ही कुछ स्थानों पर तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।
अधिकारी ने आगे कहा कि 1-3 जून के बीच जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता