चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश की चेतावनी, सतर्क रहने के निर्देश
- Admin Admin
- Jul 18, 2025

देहरादून, 18 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। आज सुबह देहरादून समेत कुछ इलाकों के आसमान में बादलों के साथ ही चटख धूप खिली है। मौसम विभाग ने आज हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 0चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। लगातार हो रही बारिश से संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यात्री मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा पर निकलें। आने वाले दिनों में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल