
गांधीनगर, 27 जून (हि.स.)। राज्य में मानसून का मौसम सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 33 जिलों के 215 तालुकाओं में वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जूनागढ़ जिले के मालिया, हाटीना और साबरकांठा के वडाली तालुका में 6 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा गीर सोमनाथ के तलाला, सूरत के महुवा तथा जूनागढ़ के विसावदर और मांगरोल तालुकाओं में 5 इंच से अधिक वर्षा हुई है। वहीं खेरगाम, सूत्रापाडा, चिखली, ईडर, खेड़ब्रह्मा और वडगाम तालुकाओं में 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा गणदेवी, बारडोली, डोलवण, राणावाव, कामरेज, पारडी, दांता, कल्याणपुर और केशोद– इन कुल 9 तालुकाओं में 3 इंच से अधिक वर्षा हुई है।
वहीं क्वांट, भीलौड़ा, सूरत शहर, नवसारी, कुंकावाव वाडिया, उमरगाम, मेहसाणा, वलोद, विजापुर, जामजोधपुर, कुटियाणा, टंकारा, पालनपुर, धरमपुर, राजुला, पाटण, लोथिका, माणावदर, अमरेली, वलसाड और जलालपुर– इन कुल 21 तालुकाओं में 2 इंच से अधिक बारिश हुई है। इसके अतिरिक्त 40 तालुकाओं में 1 इंच से अधिक और 133 तालुकाओं में 1 इंच से कम वर्षा दर्ज की गई है।
राज्य में इस मानसून सीजन की औसत बारिश प्रतिशत 29.13% है, जिसमें सबसे अधिक वर्षा दक्षिण गुजरात ज़ोन में 31.20% और सबसे कम उत्तर गुजरात ज़ोन में 21.50% रही है। इसके अलावा मध्य गुजरात ज़ोन में 30.93%, सौराष्ट्र ज़ोन में 30.36% और कच्छ ज़ोन में 23.70% औसत वर्षा दर्ज की गई है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad