गुजरात सरकार उद्योगों को भी हरित ऊर्जा प्रदान करेगी : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

• सीआईआई गुजरात की वार्षिक बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री
अहमदाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ग्रीन एनर्जी यानी हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में उद्योगों को भी हरित ऊर्जा प्रदान करने की मंशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से कृषि क्षेत्र में हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन दिया है, ठीक उसी तरह अब औद्योगिक क्षेत्र में भी अधिक से अधिक उद्योगों को हरित ऊर्जा के उपयोग की दिशा में मोड़ना है।
मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को अहमदाबाद में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) गुजरात की ओर से आयोजित वार्षिक बैठक-2025 को संबोधित करते हुए कही। इस बैठक में ‘विकसित गुजरात-पॉवरिंग ए प्रॉस्परस इंडिया’ विषय के साथ विभिन्न चर्चा सत्र आयोजित किए गए।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरित ऊर्जा के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने का दृष्टिकोण अपनाया है। गुजरात प्रधानमंत्री के इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध है। गत वाइब्रेंट समिट के दौरान हुए कुल एमओयू (समझौता ज्ञापन) में से आधे इसी क्षेत्र के लिए किए गए हैं, जो हरित ऊर्जा के प्रति राज्य सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ग्रीन एनर्जी से ग्रीन ग्रोथ के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार राज्य के किसी एक औद्योगिक क्षेत्र (जीआईडीसी) को संपूर्ण रूप से ग्रीन एनर्जी आधारित उद्योगों वाली जीआईडीसी बनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहती है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने यह आह्वान किया है कि ग्लोबल डेवलपमेंट के लिए भारत के नेतृत्व करने का यह सही समय है। ऐसे सही समय में, राज्य सरकार विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में गुजरात में भी गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को पैकेजिंग के लिए सहायता एवं प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यदि उद्योग जगत भी राज्य सरकार के साथ सहयोग करे, तो हमारे उत्पाद वैश्विक प्रतिस्पर्धी बाजार में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के रूप में स्थापित हो सकते हैं। सीआईआई की वार्षिक बैठक ‘विजन इंडिया@2047’ में सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र की अध्यक्ष स्वाति सालगांवकर ने कहा कि सीआईआई के 600 से अधिक सदस्यों की समर्पित टीम की अविरत मेहनत के साथ हम राज्य के व्यापार और उद्योग क्षेत्र के विकास के नवीन अवसरों के निर्माण के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ सूत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते औद्योगिक विकास ने एक लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी, धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर-सर) और पीएम मित्र पार्क राज्य में निवेश के लिए एक आकर्षक स्थल के रूप में उभरे हैं।
सीआईआई गुजरात राज्य परिषद के अध्यक्ष कुलीन लालभाई ने कहा कि गुजरात औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों में प्रगति कर नई ऊंचाइयों को पार कर रहा है, जिसकी नींव में सरकार का उद्योगों को प्रोत्साहन देने और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबार सुगमता का दृष्टिकोण शामिल है।
इस वार्षिक बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सीआईआई गुजरात राज्य परिषद के उपाध्यक्ष प्रेमराज कश्यप, सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक राजेश कपूर, सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष, सीआईआई पश्चिमी क्षेत्र और गुजरात राज्य परिषद के सदस्य, जोनल काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित स्टेट पैनल के संयोजक और सदस्यगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय