उठाए शिक्षा और पर्यटन के मुद्दे, सरकार से की तत्काल कार्रवाई की मांग
- Neha Gupta
- Mar 18, 2025


जम्मू,18 मार्च । चेनानी-घोरडी के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने मंगलवार को विधानसभा में अपने क्षेत्र के दो प्रमुख मुद्दों—शिक्षकों की कमी और पर्यटन विकास—को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि चिनैनी-घोरडी समेत पूरे उधमपुर जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। मनकोटिया ने सरकार से तुरंत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित हो।
विधायक ने पटनीटॉप के पर्यटन विकास को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जम्मू-कश्मीर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने पटनीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी की सख्त नीतियों को स्थानीय लोगों के लिए बाधा बताया और कहा कि मामूली निर्माण कार्य के लिए भी लोगों को कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
मनकोटिया ने सरकार से पटनीटॉप के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लाने और स्थानीय लोगों को प्रशासनिक दिक्कतों से राहत देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होगा और स्थानीय लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते जाएंगे।