रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की मॉक ड्रिल और जागरूकता रैली

रेड

सारण, 8 दिसंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में इस वर्ष रेड क्रॉस सोसाइटी सारण द्वारा आपदा प्रबंधन शिविर एवं प्राथमिक उपचार सहायता केंद्र के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं को निरंतर स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में, रेड क्रॉस टीम ने आपदा की स्थिति में त्वरित राहत और प्राथमिक उपचार पर आधारित एक भव्य मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया।

टीम की कार्यकुशलता और तत्परता ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। इसके अलावा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा के बैंड और विद्यार्थियों ने भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर प्रीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाई। रैली ने 'पहले सुरक्षा, फिर यात्रा' और 'प्राथमिक उपचार जीवन रक्षक कौशल' जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।

प्रदेश समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी सह जिला प्रतिनिधि सारण डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा, रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का संकल्प है। हमारा लक्ष्य है कि मेले में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित लौटे। रेड क्रॉस की समर्पित टीम घायल होने, बेहोशी, साँप काटने, दुर्घटना, बुजुर्गों की सहायता जैसे कई क्षेत्रों में निरंतर सेवा दे रही है।

इस अवसर पर एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल कुमार, एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार, सिविल डिफेंस टीम लीडर कुंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, शिक्षक, और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर