नर्सेज का विरोध : डिम्स सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि का भार नर्सेज़ पर थोपने की तैयारी

जोधपुर, 4 अप्रेल (हि.स.)। राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज़ एसोसिएशन ने आज उप निदेशक आयुर्वेद विभाग जोधपुर के माध्यम से निदेशक, आयुर्वेद विभाग, राजस्थान, अजमेर को ज्ञापन सौंपकर डिम्स सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि के आदेश पर पुनर्विचार करने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने तक इसे स्थगित करने की मांग की।

ज्ञापन में एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि राज्य के अधिकांश आयुर्वेद औषधालय ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां उच्च गति इंटरनेट, वाई-फाई, कंप्यूटर और मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इन सुविधाओं के अभाव में नर्सिंग स्टाफ पर ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि का भार डालना अव्यावहारिक और अनुचित है।

एसोसिएशन ने यह भी बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना लागू होने के बाद से ही चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ पर पहले से ही अत्यधिक कार्यभार बढ़ चुका है। बावजूद इसके औषधालयों में सूचना सहायक या बहुउद्देशीय कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई है, जिससे नर्सेज़ पर गैर-तकनीकी कार्यों का बोझ और बढ़ गया है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भोमाराम चौधरी ने कहा कि जब तक सभी औषधालयों में उच्च गति इंटरनेट, कंप्यूटर, वाई-फाई एवं सूचना सहायक जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जातीं, तब तक इस आदेश पर रोक लगाई जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल धारू, जिला महामंत्री अब्दुल सलाम चिश्ती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल चौहान, कोषाध्यक्ष प्रियदर्शनी व्यास, छैलू कंवर सहित कई नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर