चूने से भरा ट्रक 40 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत, केबिन काटकर निकाला शव

पाली, 16 फ़रवरी (हि.स.)। देसूरी-चारभुजा नाल में रविवार को चूने से भरे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। इससे चालक संतुलन खो बैठा और वह आगे चल रहे एक ट्रक को टक्कर मारते हुए 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक के पीछे चल रही जीप भी दुर्घनाग्रस्त हो गई। जीप चालक का राजसमंद के आरके अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर चूने से भरा ट्रक चारभुजा से देसूरी की तरफ आ रहा था। देसूरी नाल घाट सेक्शन की ढलान में अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। पंजाब मोड़ से करीब सौ मीटर ऊपर चूने से भरे ट्रक ने उसके आगे चल रहे कोल्ड ड्रिंक कार्टन से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चूने से भरा ट्रक 40 फीट गहरी खाई में उतर गया। जबकि कोल्डड्रिंक कार्टन से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया।

ट्रकों के पीछे चल रही पिकअप भी असंतुलित होकर सड़क के पास पलट गई। हादसे में चूने से भरे ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। इसमें चालक राजू चौधरी निवासी बीकानेर की मौत हो गई। शव निकालने के लिए ट्रक के केबिन को कटर से काटना पड़ा। शव को चारभुजा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस के अनुसार चूने से भरा ट्रक राजसमंद जिले से ब्यावर के रास्ते होते हुए पाली की तरफ जाने वाला था। इसी रूट से ट्रक राजसमंद आया था। लेकिन, वापसी के समय चालक ने शॉर्टकट अपना लिया। ब्यावर की तरफ जाने की बजाय वह देसूरी नाल से होते हुए जा रहा था। राजू को पता नहीं था कि यह शॉर्टकट उसकी जिंदगी लील लेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर