राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यालय का ताला तोड़ किया विरोध प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jul 23, 2025
जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। राजधानी जयपुर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यालय में नाराज छात्रों ने बुधवार काे ताला तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते प्रदेश में एक बार फिर से छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए। तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
छात्र नेता देव पलसानिया ने कहा कि पिछले तीन साल से राजस्थान यूनिवर्सिटी में बना छात्र संघ कार्यालय आम छात्रों के लिए बंद है। जबकि इस कार्यालय से आम छात्रों की समस्या का समाधान होना चाहिए था। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यहां ताला लगा रखा था। जिसे आज मैंने तोड़ दिया है। पलसानिया ने कहा कि यह विरोध सिर्फ मेरा नहीं बल्कि,राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हर छात्र का है। क्योंकि प्रदेश की सरकार ने बेवजह छात्रसंघ चुनाव बंद कर रखे हैं। जबकि यह लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है। ऐसे में अगर सरकार ने जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव को फिर से शुरू करने के आदेश नहीं दिए। तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले तीन साल से स्थगित हुए छात्रसंघ चुनाव को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले एक महीने से लगातार छात्र नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी के कट आउट के साथ यूनिवर्सिटी में रैली निकाल प्रदर्शन किया था। तो वहीं एनएसयूआई ने लोकतंत्र की विदाई निकाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बारात निकली थी। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अंतिम यात्रा निकाल फिर से छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



