होली पर बदलेगा राजस्थान का मौसम, बढ़ती गर्मी के बीच बूंदाबांदी की संभावना
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में होली के अवसर पर मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। बीकानेर संभाग के चार जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छा सकते हैं, जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी लगातार बढ़ रही है। रविवार को बाड़मेर में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जिससे पश्चिमी राजस्थान में कूलर और पंखे चलने लगे हैं।
चूरू, नागौर, दौसा समेत कई शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार होली तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
रविवार को पूरे प्रदेश में तेज गर्मी महसूस की गई, जहां बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर के क्षेत्रों में शाम को हल्के बादल छाए, लेकिन नमी कम होने और ऊंचाई वाले बादल होने के कारण बारिश नहीं हुई। इस दौरान हल्की हवा भी चली, जिससे कुछ राहत मिली।
राज्य के अन्य शहरों में भी तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। चूरू में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36, जोधपुर में 37.2, जैसलमेर में 37.4, श्रीगंगानगर में 32.5, नागौर में 36.6, चित्तौड़गढ़ में 37.7, डूंगरपुर में 37, जालोर में 38.4, सिरोही में 36.4, फतेहपुर में 36, कोटा और सीकर में 34.5, जयपुर में 33.3 और अजमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। रविवार रात बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 21.2, जैसलमेर में 17.3, सीकर में 17.5, जयपुर में 18.2 और बीकानेर में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और अधिक महसूस की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर