लखनऊ को दो नये फ्लाईओवर सौपेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- Admin Admin
- Feb 12, 2025

लखनऊ, 12 फरवरी(हि.स.)। लखनऊ में 14 फरवरी को विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में मुंशी पुलिया व खुर्रमनगर फ्लाईओवरों का लोकार्पण हाेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे और फ्लाईओवरों का लोकार्पण करेंगे।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुकवार की सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से निकलकर रक्षा मंत्री की फ्लीट लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचेगी। सुल्तानपुर रोड साइड से कानपुर रोड की तरफ जाने वाली आउटर रिंग रोड की विजिट भी रक्षा मंत्री करेंगे। रिंग रोड के अवलोकन के बाद लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह एयरपोर्ट वापस होंगे और तीन बजे के करीब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र