उपराष्ट्रपति धनखड़ से खरगे ने की शिष्टाचार भेंट, जाना कुशलक्षेम
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान खरगे ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 9 मार्च को अस्वस्थ होने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। वे उपचार के दौरान वहां आईसीयू में रहे। पूरी तरह से स्वस्थ होने पर उन्हें 12 मार्च को एम्स से डिस्चार्ज किया गया।
इस बीच होली के अवकाश की वजह से चार दिन संसद की कार्यवाही स्थगित रही। सभापति जगदीप धनखड़ आज सुबह राज्यसभा में उपस्थित हुए तो सदन के सदस्यों ने उनका ध्वनिमत से स्वागत किया और उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की।
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से अलग से शिष्टाचार भेंट की और उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव