राज्योत्सव 2025 : डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में झूमेगा धमतरी

धमतरी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्यालय स्थित डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में दो से चार नवम्बर तक जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय आयोजन जिले की लोकसंस्कृति, लोककला, लोकनृत्य और संगीत परंपरा की सजीव झलक प्रस्तुत करेगा। कार्यक्रम में जिलेभर से विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों एवं स्थानीय कलाकारों की सहभागिता रहेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ 2 नवम्बर की संध्या 5 बजे भजन, सूफी और ‘जय गोविंदा’ जैसी आध्यात्मिक प्रस्तुतियों से होगा, जिसे अनुज रॉक बैंड रायपुर प्रस्तुत करेगा। इसके बाद मांदरी नृत्य, गढ़िया बाबा नर्तक दल की लोक प्रस्तुति, एकलव्य विद्यालय पथर्रीडीह के छात्रों का गीत-नृत्य, पंथी नृत्य, पंडवानी एवं लोकनृत्य की श्रृंखला दर्शकों को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रंग देगी। पहले दिन का मुख्य आकर्षण शाम 7 से रात 10 बजे तक लोकप्रिय गायक नितिन दुबे का लाइव कार्यक्रम रहेगा।

दूसरे दिन 3 नवम्बर को कार्यक्रमों की शुरुआत स्वच्छता अभियान आधारित नृत्य-नाटिका से होगी। सर गौरी शंकर श्रीवास्तव सेवा समिति, मानसिक दिव्यांग सेवा केंद्र, उन्नायक सेवा समिति, श्री बालाजी प्रशिक्षण केंद्र, ऐजेक्ट फाउंडेशन एवं अन्य संस्थाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति जैसे सामाजिक विषयों पर नृत्य-नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही लोक नृत्य, कत्थक नृत्य एवं पंडवानी की आकर्षक प्रस्तुति होगी। संध्या 8 से 10 बजे तक राहुल बैंड का संगीतमय कार्यक्रम दर्शकों को झूमने पर विवश करेगा।

तीसरे दिन 4 नवम्बर को “आमचो बस्तर” शीर्षक पर एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह की प्रस्तुति राज्य के गौरवशाली लोक जीवन को प्रदर्शित करेगी। श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय, सेजस हटकेशर, कलेश्वरी साहू एवं आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा विषय पर नाट्य प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम का समापन सत्यभाम भारती की सनातनी प्रस्तुति और ब्राइट बैंड रायपुर के सुरमयी कार्यक्रम से होगा। रात्रि 7 से 10 बजे तक प्रसिद्ध साधो बैंड अपनी संगीतमय प्रस्तुति के साथ राज्योत्सव को यादगार समापन प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में 26 विभागों के विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह उत्सव प्रदेश की समृद्ध लोक परंपरा, संस्कृति और एकता का जीवंत प्रतीक बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर