बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जम्मू में रैली और प्रदर्शन

जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जम्मू के हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर एक मंच पर प्रदर्शन किया। मूवमेंट कल्कि द्वारा पूर्व में इस मुद्दे पर आवाज उठाई गई थी जिसका असर अब स्पष्ट रूप से दिख रहा है। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के सहयोग से एक रैली निकाली गई जिसमें बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में भारत सरकार और विश्व समुदाय से तत्काल कदम उठाने की मांग की गई।

इस रैली में सनातन धर्म संगठनों, इस्कॉन, भाजपा संगठनों, छात्र संघ, वकीलों के संगठन और समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब और अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह रैली बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के खिलाफ विश्व को जगाने का प्रयास था।

मूवमेंट कल्कि के बोर्ड मेंबर विक्रम महाजन ने कहा सबसे पहले मूवमेंट कल्कि ने जम्मू बस स्टैंड से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि अन्याय के खिलाफ खड़े हों। हमें खुशी है कि आज सभी संगठन और समुदाय एकजुट हो रहे हैं। मूवमेंट कल्कि के एक अन्य बोर्ड मेंबर करनैल चंद ने कहा हम 51 दिनों से गौ माता की रक्षा और सम्मान के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आंदोलन समाज को चेताने और जागरूक करने में सफल हो रहा है। मूवमेंट कल्कि आगे भी अन्याय के खिलाफ समाज को जागरूक करता रहेगा और हर जरूरी मुद्दे पर लड़ाई लड़ता रहेगा।

प्रदर्शन के दौरान यह संदेश दिया गया कि अन्याय को सहन करना या मूकदर्शक बनकर देखना भी एक प्रकार का अपराध है। प्रदर्शन में शामिल सभी ने मिलकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और भारत सरकार तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके प्रति सख्त कदम उठाने का आह्वान किया। मूवमेंट कल्कि की यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने और अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की एक सफल कोशिश साबित हो रही है। प्रदर्शन में संगठन के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया और भविष्य में भी ऐसे अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर