गुरुग्राम के राम अवतार गर्ग बने हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के चेयरमैन
- Admin Admin
- May 08, 2025

-निदेशक मंडल-प्रशासक मंडल की प्रबंध समिति में सरकारी सदस्य भी होंगे
-अगले कुछ समय में बोर्ड-निगमों और मार्केट कमेटियों में चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन के पदों पर नियुक्तियां संभव
गुरुग्राम, 8 मई (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में गुड़गांव विधानसभा से टिकट की दाैड़ में चर्चाओं में रहे राम अवतार गर्ग काे सरकार ने हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, पंचकूला का चेयरमैन बनाया है। साथ ही उन्हें निदेशक मंडल-प्रशासक मंडल की प्रबंध समिति में सरकारी सदस्य भी नियुक्त किया गया है।
सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव आशिमा बराड़ ने गुरुवार काे गर्ग की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। चेयरमैन पद की शर्तें और नियम अलग से जारी किए जाएंगे। उनकी नियुक्ति के साथ ही माना जा रहा है कि अब प्रदेश में निगम व बाेर्डाें में खाली पड़े पदाें काे सरकार जल्द ही भरेगी। आने वाले कुछ समय में ही बोर्ड और निगमों में चेयरमैन एवं मार्केट कमेटियों में चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन के पदों पर नियुक्तियां की जा सकती हैं। प्रदेश में करीब डेढ़ दर्जन बोर्ड एवं निगम हैं, जिनमें चेयरमैन-वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां होनी हैं। इसके अलावा मार्केट कमेटियों के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के पद भी रिक्त हैं। जल्द ही इन रिक्त पदों पर नियुक्तियों का सिलसिला तेज होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर