प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में धूमधाम से मनेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी 22 जनवरी 2024 को हुई थी। इस पवित्र मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने एक नया इतिहास रच दिया था। इस घटना के एक साल पूरे होने पर 11 जनवरी को वर्षगांठ का उत्सव मनाया जाएगा। यह उत्सव प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। छोटीकाशी के श्री राम मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। अन्य मंदिरों में भी हनुमान चालीसा, सुंदरकांड के पाठ और शाम को महाआरती होगी।
मुख्य आयोजन सिविल लाइंस में जैकब रोड पर होटल जय महल के सामने स्थित श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के पास होगा। प्रथम वर्षगांठ पर यहां शाम साढ़े सात बजे 51 हजार दीपक प्रज्वलित कर महाआरती की जाएगी। दीप प्रज्जवलन संत अवधेश दास महाराज करेंगे। आयोजन से जुड़े मनीष पारीक ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। विधायक गोपाल शर्मा ने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल और आसपास के मंदिरों को राम नाम की पताकाओं से सजाया गया है। शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर भगवान राम का विशाल कट आउट को मूर्ति की तरह सजाया जाएगा। पेट्रोल पंप वाले बालाजी से लेकर हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, वाल्मीकि मंदिर तक के सभी मंदिरों के सामने दीपमाला सजाई जाएगी। संतों-महंतों के सान्निध्य में तीस से अधिक वादक शंख,घंटा, घडिय़ाल, झालर, झांझ, ढोल, ताशे, नगाड़े बजाते हुए महाआरती करेंगे। आरती के बाद रंगीन आतिशबाजी की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश