आगामी परशुराम जयंती को लेकर श्री ब्राह्मण सभा कठुआ में हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

A meeting was held in Shri Brahmin Sabha Kathua regarding the upcoming Parshuram Jayanti, various issues were discussed


कठुआ 07 अप्रैल । श्री ब्राह्मण सभा कठुआ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी परशुराम जयंती को लेकर विचार विमर्श किया गया। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया जबकि एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस बैठक से पहले ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नमन किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान श्री परशुराम जयंती धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इसी को लेकर ब्राह्मण सभा में एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम की जयंती धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगी। इससे पहले 23 अप्रैल श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमें गंगाधर शारत्री जी महाराज प्रवचन करेंगे। उन्होंने तमाम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि इस धार्मिक आयोजन में भाग ले जबकि हर वर्ष की तरह परशुराम जयंती के दिन शहर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। इस को लेकर अध्यक्ष ने एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने कहा कि इस बार भी शोभा यात्रा के रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिक्सलेन विस्तारीकरण के चलते जगह-जगह निर्माण कार्य जारी है जिसकी वजह से इस वर्ष भी शोभा यात्रा का शुभारंभ ब्राह्मण सभा से होगा और सुपर बाज़ार, शाहिद चैक, कॉलेज रोड़ होते हुए परशुराम चैक से शोभायात्रा को ड्रीमलैंड पार्क की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहीं ड्रीमलैंड पार्क से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर, शहीद कैप्टन सुनील चैधरी चैक, ओल्ड बस स्टैंड, जराई चैक से होते हुए वापस ब्राह्मण सभा में सम्पन्न होगी। इसी बीच अध्यक्ष ने सभी सदस्यों के विचार सुनने के बाद ब्राह्मण समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे लाने के लिए आह्वान किया। इसी के साथ साथ आगामी परशुराम जयंती को लेकर भी ब्राह्मण समाज को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित करने के लिए आह्वान किया गया। इस बैठक के दौरान राजेंद्र शर्मा अजय, रविंदर शर्मा बिट्टू, रिटायर्ड कर्नल वेद प्रकाश, सुरेंद्र मेहता, इंद्रेश्वर शर्मा, प्रो राममूर्ति शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, स्वर्ण शर्मा, राकेश शर्मा, कौशल शर्मा, सुनील शर्मा, मनुज केसर, सुभाष शर्मा सहित अन्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

---------------

   

सम्बंधित खबर