रामबन घटना को राष्ट्रीय आपदा करवाया जाएगा घोषित: अर्जुन सिंह

जम्मू, 21 अप्रैल (हि.स.)। रामबन के विधायक अर्जुन सिंह राजू बीते कल से ही बादल फटने वाली घटना स्थल पर मौजूद है और वो लोगों से संपर्क साध कर उनके हुए नुक्सान का भी आंकलन कर रहे है। उनका कहना है कि इस आपदा को वो राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाएंगे ताकि लोगों के पुर्नवास के लिए एक कंपलीट पैकेज उन्हें मिल सकें जिससे वो फिर से अपने जीवन की गाड़ी को पटरी पर ला सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर