महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने किया गंगा पूजन
- Admin Admin
- Feb 17, 2025
हरिद्वार, 17 फ़रवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से कल्पवास पूर्ण कर हरिद्वार पहुंचने पर महामंडलेश्वर बाल संत स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गंगा पूजन किया। उनके आश्रम में पहुंचने पर भक्तों व अनुयायियों ने भव्य स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया।
महामंडलेश्वर बाल संत स्वामी रामेश्रानंद सरस्वती महाराज ने कुंभ की दिव्य-भव्य व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या पर सरकार और प्रशासन की तारीफ़ करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता का वर्णन करते हुए स्वामी ने सनातन धर्म और परंपराओं को अपनाने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा ने कहा कि गुरु के चरणों में ही सच्ची भक्ति होती है। गुरुजनों के आशीर्वाद से ही मानव जीवन और समाज का कल्याण होता है।
इस अवसर पर अनिल सती ,ममता सिंह ,संजू नारंग ,खालिद हसन,रविन्द्र सिंह,अभिषेक कुमार ने माल्यार्पण किया और उनका आशीर्वाद लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



