मनाई गई रामकृष्ण परमहंस एवं माता यशोदा की जयंती

अररिया,18 फरवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज के तिरसकुण्ड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में मंगलवार को रामकृष्ण परमहंस एवं माता यशोदा की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई।इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस की जन्म 18 फरवरी 1836 को बंगाल में हुआ था।उनका बचपन का नाम गदाधर चटर्जी था। वह मां काली के परम भक्त थे। आज उनके जयंती का अवसर पर हम लोग उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वहीं शिक्षक रिंकू कुमार पासवान ने माता यशोदा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता यशोदा ने कृष्ण की देखरेख बहुत ही अच्छी तरह से किया।उन्होंने एक माता का बखूबी रोल अदा की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर