

जम्मू 06 जून । जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में मंत्री ने कहा कि यह पावन त्योहार हम सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियाँ लेकर आए। इस अवसर पर आइए हम सब मिलकर त्याग और करुणा की सच्ची भावना का जश्न मनाएं, जो ईद-उल-अजहा को परिभाषित करती है। मंत्री ने सभी नागरिकों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और उम्मीद जताई कि यह अवसर जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की गहरी भावना को बढ़ावा देगा। राणा ने सभी से जरूरतमंदों और वंचितों की मदद करके, प्रेम, दया और उदारता फैलाकर ईद-उल-अजहा के सच्चे संदेश को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस विशेष दिन को मनाते हुए आइए हम अपने समुदायों में सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास करें और दया, दयालुता और उदारता के मूल्यों को फैलाएं, जो ईद-उल-अजहा का प्रतीक है। मंत्री का संदेश जम्मू-कश्मीर के लोगों से एक साथ आने और ईद-उल-अजहा की भावना को मनाने के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और दयालुता को बढ़ावा देने का आह्वान है।
---------------