राणा ने मेंढर में कई प्रमुख परियोजनाओं का किया शुभारंभ
- Neha Gupta
- Nov 17, 2025

मेंढर, 17 नवंबर । जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय कार्य मंत्री जावेद अहमद राणा ने मेंढर क्षेत्र में नागरिक बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रमुख विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मंत्री ने 50 लाख रुपये की लागत वाली मेंढर नगर जल निकासी उन्नयन परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया जो केंद्र शासित प्रदेश के पूंजीगत व्यय बजट के तहत 10.15 करोड़ रुपये की एक बड़ी योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर के जल निकासी नेटवर्क का आधुनिकीकरण करेगी, स्वच्छता में सुधार करेगी, बाढ़ से बचाव की क्षमता बढ़ाएगी और जन स्वास्थ्य मानकों को बेहतर बनाएगी, जो सार्वजनिक उपयोगिताओं के समय पर और उच्च-गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने नाबार्ड के वित्तपोषण से 319.91 लाख रुपये की लागत से विकसित नवनिर्मित सड़क का भी उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि यह सड़क निवासियों के लिए यात्रा को आसान बनाएगी, दूरदराज की बस्तियों तक पहुँच में सुधार लाएगी और पवित्र जियारत से संपर्क को मजबूत करेगी।
बाद में उन्होंने सुरनकोट के विधायक चाैधरी मुहम्मद अकरम की उपस्थिति में 45 लाख रुपये की अनुमानित लागत से विकसित होने वाले जरांवाली गली में एक विश्राम गृह की आधारशिला रखी। यह आगामी सुविधा ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी, आगंतुकों के लिए बेहतर आवास प्रदान करेगी और वन विभाग की परिचालन क्षमता में वृद्धि करेगी।
---------------



