कुलगाम में पुल निर्माण कार्य अंतिम चरण में, चावलगाम पुल का जल्द होगा उद्घाटित

जम्मू,, 4 मार्च (हि.स.)। कुलगाम जिले में कई महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है जिससे क्षेत्र में संपर्क और परिवहन व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्देश्य यातायात की भीड़ को कम करना और लोगों को सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करना है।

जिला विकास आयुक्त कुलगाम अथर आमिर खान ने बातचीत में पुष्टि की कि चावलगाम पुल का उद्घाटन इसी महीने किया जाएगा। यह पुल जिले में यातायात के निर्बाध प्रवाह और बेहतर संपर्क के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।

इसके अलावा चंबगुंड पुराने पुल का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सकेगी। वहीं नए ब्राजलू पुल का कार्य भी तेज़ी से जारी है और प्रशासन समय पर परियोजना पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला प्रशासन ने सभी अधूरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है जिससे जनता को आधुनिक और प्रभावी परिवहन सुविधाएं मिल सकें। अधिकारियों ने जनता से सहयोग करने और कार्य की पूर्णता तक संयम बनाए रखने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर