शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, 17 लाख की ठगी का आरोप

हरिद्वार, 14 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और 17 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेवल्स कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता ने इस बारे में शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी हरिद्वार बस स्टैंड के पास श्री भीम टूर एंड ट्रेवल्स के स्वामी जीत वोहरा पुत्र अनिल वोहरा से जानपहचान हुई थी। परिचय होने के बाद दो साल से वह उसे जल्द ही शादी करने का झांसा देता रहा और उससे 17 लाख रुपए की रकम भी हड़प ली। इसके बाद रकम लौटाने के बहाने से उसे पिछले वर्ष नवंबर में यहां बुलाया तथा दुष्कर्म किया।कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर