![](/Content/PostImages/04704e60843d27c187ee35df3d0f8a3b_638680648.jpg)
लखनऊ, 11 फरवरी (हि.स.)। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से खेले जा रहे फुटबाल मैच के फाइनल में कानपुर को हराकर लखनऊ ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस कड़े मुकाबले में एक्स्ट्रा टाइम में लखनऊ के विकास ने विजयी गोल दागकर लखनऊ को विजय दिलाई।
सात फरवरी से खेले जा रहे प्रदेश स्तरीय फुटबाल मैच का मंगलवार को लखनऊ और कानपुर मंडल के बीच फाइनल मैच खेला गया। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में 30वें मिनट में लखनऊ मंडल की ओर से शशांक ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, लेकिन यह काफी देर तक नहीं टिक सका और तीसरे हाफ में कानपुर मंडल की ओर से शिवम पांडेय ने 46वें मिनट में एक गोल कर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच में एक्स्ट्रा टाइम दिया गया, जिसमें दोनों टीमें काफी देर तक कसम-कस करती रहीं। 82वें मिनट में लखनऊ मंडल के विकास ने एक गोल दाग दिये और मैच को 2-1 से जीत कर लखनऊ मंडल ने ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय