गुरुग्राम में रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च कर दिया सुरक्षा का भरोसा  

गुरुग्राम, 9 फरवरी (हि.स.)। रविवार को रैपिड एक्शन फोर्स ने उप-कमाण्डेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस जोन पश्चिम गुरुग्राम के पुलिस थानों के क्षेत्र में परिचित अभ्यास के लिए पुलिस लाईन गुरुग्राम में सहायक पुलिस आयुक्त मंजीत सिंह गुरुग्राम से मुलाकात की।रैपिड एक्शन फोर्स की टीम व पुलिस ने साथ मिलकर थाना क्षेत्रों के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। साथ ही थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की। इस दौरान पुलिस लाईन गुरुग्राम से मोर चौक, अग्रवाल धर्मशाला चौक, गुरुद्वारा रोड, सोहना चौक, भूतेश्वर मंदिर चौक, खांडसा मंडी, हिमगिरी चौक, बसई फ्लाईओवर, ईएसआई अस्पताल सेक्टर-9, सेक्टर-4/7 चौक, बाबा प्रकाशपुरी चौक, भगत सिंह चौक, शीतला माता रोड, सीआरपी चौक, कटारिया चौक, एमडीआई चौक (पुराना महाराणा चौक), सेक्टर-14 कॉलेज, पुलिस लाईन्स गुरुग्राम तक एरिया में फ्लैग मार्च किया गया। इसके अलावा आमजन से पूर्व में घटित हुए दंगों, भविष्य में संभावित दंगों के बारे में सहित अन्य विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारियां हासिल की।उप-कमाण्डेंट सुनील कुमार ने बताया कि परिचित अभ्यास के दौरान थाना क्षेत्र में संवेदनशील जगह, बलवाईयों की सूची तैयार किया गया, ताकि क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा होने पर अधिक प्रभावी/कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके। अभ्यास का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और आमजन में सामजस्य स्थापित करना है, जिससे कि भविष्य की संभावित चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके। इस अभ्यास के दौरान सहायक कमाण्डेंट सुभाष चंद्र मीणा, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, पश्चिम जिला पुलिस के सभी थाना प्रबन्धक, 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों तथा थाने की पुलिस टीमों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर