राष्ट्रीय रग्बी सब जूनियर (यू-15) प्रतियोगिता के लिए टीम ग्वालियर मध्य प्रदेश के लिए हुई रवाना
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय रग्बी संघ के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर बालिका वर्ग प्रतियोगिता जो की ग्वालियर मध्य प्रदेश में 11 व 12 फरवरी को आयोजित होगी। राष्ट्रीय रग्बी सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए सोमवार को जयपुर से टीम ग्वालियर के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान बालिका वर्ग टीम के प्रशिक्षण शिविर के पश्चात किट वितरित कर कोच व टीम को समस्त राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ की तरफ से शुभकामनाएं दी गई
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश