फर्रुखाबाद, 6 दिसंबर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कमालगंज थाना क्षेत्र में नामकरण संस्कार की शुक्रवार देर रात दावत में हुई हर्ष फायरिंग से युवक की मौत के मामले में ग्राम प्रधान के नाती के बिरुध्द रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ग्राम प्रधान की लाइसेंसी बन्दूक को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
थाना क्षेत्र के ग्राम उमराव नगला निवासी विजय यादव के घर पुत्र के जन्म पर दावत का कार्यक्रम रखा गया था। उसी समय कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे, हर्ष फायरिंग से गोली चंद्रपाल यादव के पुत्र आशु यादव(20) के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव कुमार आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की ।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की लाइसेंसी बन्दूक से उसके नाती विकास यादव ने फायर किया था। जिससे आशू की मौत हो गई। विकास के बिरुध्द रिपोर्ट दर्ज कर ग्राम प्रधान के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही पुलिस कर रहीहै। एएसपी ने बताया कि शासन हर्ष फायरिंग पर रोक लगा चुका है। इस बजह इस मामले में फायर करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



