रविंदर रैना, चौधरी जुल्फकार अली ने काजीगुंड में गुज्जर बकरवाल पीड़ित परिवारों से मुलाकात की

रविंदर रैना, चौधरी जुल्फकार अली ने काजीगुंड में गुज्जर बकरवाल पीड़ित परिवारों से मुलाकात की


काजीकुंड, 19 मार्च । जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने चौधरी जुल्फकार अली के साथ काजीगुंड में गुज्जर बकरवाल पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कुलगाम फारूक राथर, वरिष्ठ नेता आबिद हुसैन, जिला अध्यक्ष अनंतनाग राकेश कौल, पिंका मलिक और कई अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित थे।

रविंदर रैना ने कहा कि दुर्भाग्य से 3 युवक काफी समय से लापता थे जिनमें से 2 युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को अभी भी सटीक घटना और तीसरे लापता व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि शौकत बजाद और रियाज अहमद के शव तो मिल गए लेकिन तीसरा शख्स मुख्तार अहमद अभी भी लापता है।

रविंदर रैना ने पीड़ित परिजनों से बात करते हुए न्याय और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एनसी सरकार को तीन लोगों के लापता होने की जांच में तेजी लाने के लिए कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा देश और समाज का भविष्य हैं और पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन को जरूरत पड़ने पर अधिक संसाधनों का उपयोग करना चाहिए।

चौधरी जुल्फकार अली ने प्रशासन द्वारा एक व्यवस्थित दृष्टिकोण का आह्वान किया जिसमें कानून प्रवर्तन एजेंसियों, स्थानीय अधिकारियों और जनता के बीच समन्वय शामिल हो। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही राहत मुहैया करायी जायेगी।

---------------

   

सम्बंधित खबर