रविंदर रैना ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई
- Neha Gupta
- Oct 16, 2024

जम्मू, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि नई सरकार केंद्र शासित प्रदेश में शांति और प्रगति को और मजबूत करने की दिशा में काम करेगी।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली जो 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार है।
रविंद्र रैना ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के लिए बधाई देता हूं। मैं सुरिंदर चौधरी को अन्य मंत्रियों के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए भी बधाई देता हूं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार क्षेत्र में शांति और प्रगति की दिशा में काम करेगी। उन्होंने आगे विश्वास व्यक्त किया कि नई सरकार नए जम्मू-कश्मीर के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि वे लोगों की बेहतरी के लिए काम करेंगे और वह पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार द्वारा हासिल की गई शांति और सौहार्द को और मजबूत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता