रक्सौल आरपीएफ ने प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ दो को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार ड्रग कारोबारी

-55 पीस प्रतिबंधित कप सिरप बरामद

पूर्वी चंपारण, 27 नवंबर (हि.स.)। रक्सौल आरपीएफ के जवानों ने इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित ओभरब्रिज के पास जांच के दौरान दो व्यक्ति के पास से 55 पीस प्रतिबंधित कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया है ।

इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ पोस्ट के कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि जांच के दौरान दो लोगों को 55 पीस प्रतिबंधित कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रक्सौल के हरैया थाना निवासी सरोज मियां व अजिन्द्रनाथ मजूमदार के रूप में की गयी है।

उल्लेखनीय है,कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के समन्वय से जिले मे एसएसबी आरपीएफ के जवानो द्धारा लगातार सघन जांच व छापेमारी की जा रही है।जिसका फलाफल है,कि बीते माह के दौरान सीमा क्षेत्र में सक्रिय तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा ड्रग कारोबारी पकड़े गये है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर