रक्सौल के सिवरेज सिस्टम की समस्या को दूर करने के लिए खर्च होंगे 76 करोड : जीवेश कुमार

-नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री ने रक्सौल पहुंच कर कई योजनाओं किया शिलान्यास व उद्घाटन

पूर्वी चंपारण,19 अप्रैल (हि.स.)। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार शनिवार को रक्सौल पहुंचे जहां उन्होने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद सह बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल एवं रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि रक्सौल के सिवरेज सिस्टम की समस्या को दूर करने के लिए 76 करोड रुपये दिये जा रहे है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्सौल मे अन्य नगरीय सुविधा को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर इकाई संवैधानिक व्यवस्था में एक अलग सरकार है, नगर परिषद से जो भी अनुशंसा जाएगा, उसे मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के नेतृत्व में किसी भी योजना के लिए पैसों की कमी नहीं है, राज्य सरकार उसे अनुमोदित कर जमीन पर उतारने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तेजी से नगरीय सुविधा बढाने पर जोर दे रही है। 20 वर्ष पहले और आज के नगर को देखने के बाद लोग विकास का अंदाजा महसूस कर रहे है। जहां पहले कुल आबादी का 11 प्रतिशत जनसंख्या नगरों में रहती थी, वहीं अब 16 प्रतिशत जनसंख्या नगरों में निवास कर रही है, जिसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाला है, तब से काफी तेजी से विकास हुआ है। केंद्र सरकार के द्वारा सिवरेज सिस्टम एवं जिला पूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर राज्यों को राशि दी गई है। यह भी कहा कि बीते दिन उन्होंने मोतिहारी का दौरा किया, जिसमें सिवरेज सिस्टम के लिए 400 करोड़ एवं जलापूर्ति के लिए 141 करोड़ की राशि स्वीकृत किया, जबकि आज रक्सौल को 76 करोड़ रुपये सीवरेज समस्या को दूर करने के लिए दिया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार केवल योजना ही नहीं देती, बल्कि इन योजनाओं के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी करती है।मौके पर सभापति धुरपति देवी,उपसभापति पुष्पा देवी सहित स्टैंडिंग कमेटी एवं वार्ड पार्षद मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर