स्‍व-सहायता समूहों से रेडी टू ईट निर्माण व आपूर्ति करने आवेदन 23 अप्रैल तक

बलौदाबाजार, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाईड आटा का निर्माण एवं आपूर्ति करने के लिए पंजीकृत सक्षम महिला स्व सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र 23 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में केवल डाक या कोरियर के माध्यम से निर्धारित तिथि समय में स्वीकार किए जाएंगे। यह जानकारी आज मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर