सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रियासी पुलिस ने शुरू करवाई क्रिकेट टूर्नामेंट

जम्मू, 6 मार्च (हि.स.)। युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए रियासी पुलिस ने पुलिस लाइन रियासी में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत क्रिकेट खेल प्रतियोगिता शुरू करवाई। प्रतियोगिता की शुरुआत एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने टॉस करवा कर की। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी जिसमें सात मैच करवाए जाएंगे। विजेता टीम को क्रिकेट किट और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट का मकसद युवाओं को बड़े पैमाने पर खेलते हुए देखना है।

मीडिया से बात करते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने बताया कि जिले के अंदर कई अलग अलग खेल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं जिसका मकसद है कि वह रियासी के युवाओं को एक अच्छे लेवल पर खेलते हुए देखना चाहते हैं उन्होंने बताया कि चाहे वह राज्य स्तर हो या फिर रणजी ट्रॉफी हो या फिर बड़ी क्रिकेट लीग जैसे आईपीएल जा फिर अंतर्राष्ट्रीय लेवल कि टूर्नामेंट हो वह रियासी के युवाओं को बड़े लेवल पर खेल में आगे लेकर जाना चाहते हैं जिसके लिए जिला पुलिस अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं करवा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर