अक्टूबर में एसआईपी निवेश में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, पहली बार 25 हजार करोड़ से ज्यादा हुआ निवेश

नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.)। अक्टूबर के महीने में निवेशकों ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए म्युचुअल फंड में होने वाले निवेश को पहली बार 25,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है। घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण बने मंदी के रुझान के बीच निवेशकों ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के प्रति अपना भरोसा जताया है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के महीने में एसआईपी बुक में 25,322 करोड़ रुपये की एंट्री हुई है, जबकि सितंबर के महीने में एसआईपी बुक में 24,509 करोड़ रुपये की एंट्री हुई थी। इस तरह से अक्टूबर के महीने में एसआईपी के जरिए सितंबर की तुलना में 813 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश हुआ है। म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी के जरिए किसी एक महीने में हुआ यह अभी तक का सबसे बड़ा निवेश है।

एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के महीने में एसआईपी के जरिए होने वाले निवेश में तो बढ़ोतरी हुई ही है, एसआईपी खातों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। एसआईपी खातों की संख्या अक्टूबर के महीने में बढ़ कर लगभग 10.12 करोड़ हो गई, जबकि सितंबर में यह संख्या 9.87 करोड़ थी। अक्टूबर के महीने में एसआईपी के खातों की संख्या में शुद्ध रूप से 14.1 9 खातों की बढ़ोतरी हुई है। खातों की संख्या में हुई बढ़ोतरी खुदरा निवेशकों के एसआईपी के प्रति बढ़ रहे रुझान को दिखाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर