नगांव (असम), 19 नवंबर (हि.स.)। नगांव जिले धिंग में लोक निर्माण की सड़क पर खलीहामारी में हुई एक सड़क हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मां-बेटी धिंग के बालीघाट से नगांव की ओर ऑटो रिक्शा (एएस-02डीसी-8647) पर सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान एक वाहन ऑटो को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना में मां परवीन खातून और उसकी बेटी मुकसिया खातून गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों को उन्नत चिकित्सा के लिए नगांव भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी