राजस्थान में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य तेज़ी से प्रगति पर

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण का कार्य तेज़ी से जारी है। लोकसभा सत्र के दौरान सांसद संजना जाटव द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे में स्टेशनों का उन्नयन एक सतत प्रक्रिया है और यह कार्य प्राथमिकता तथा बजट की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है।

राजस्थान में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 85 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रमुख स्टेशनों को स्थानीय लोककला और सांस्कृतिक धरोहर के अनुरूप विकसित करने की योजना है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधाओं में सुधार लाने के लिए स्टेशन परिसरों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। स्टेशन भवनों को नया रूप देने के साथ ही आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रूफ प्लाज़ा, एयर कॉनकोर्स, लिफ्ट, एस्कलेटर, वेटिंग हॉल, एग्जीक्यूटिव लाउंज, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और कैफेटेरिया जैसी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण संरक्षण के तहत सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन की व्यवस्थाएँ भी शामिल की जा रही हैं।

राजस्थान के विभिन्न स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार और द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्टेशन भवनों का ढांचा तैयार हो चुका है, और फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है। यहाँ एयर कॉनकोर्स का निर्माण कार्य भी पूरा होने की ओर है। जयपुर जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश भवन और बेसमेंट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि फुट ओवर ब्रिज, मुख्य प्रवेश द्वार, स्टेशन भवन और एयर कॉनकोर्स का कार्य तेजी से जारी है।

भरतपुर स्टेशन पर भी पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, जहाँ प्लेटफॉर्म सरफेसिंग, वेटिंग हॉल, शौचालयों का उन्नयन और नया पीआरएस भवन तैयार किया जा चुका है। फुट ओवर ब्रिज, एन्ट्री पोर्च और सर्कुलेटिंग एरिया के विकास कार्य चल रहे हैं। जैसलमेर स्टेशन पर मुख्य प्रवेश भवन का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है और फिनिशिंग कार्य जारी है। यहाँ एयर कॉनकोर्स और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

उदयपुर सिटी स्टेशन पर पूर्व दिशा की ओर स्थित स्टेशन भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि पश्चिमी भवन, एयर कॉनकोर्स, थ्रू रूफ, फुट ओवर ब्रिज और स्काईवॉक के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

रेल मंत्री ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए रेलवे पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राजस्थान के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के उन्नयन से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी और ये स्टेशन स्थानीय संस्कृति के अनुरूप विकसित होकर पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर