बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सरकार की प्राथमिकता : एडीजी ट्रैफिक

बीकानेर, 18 मार्च (हि.स.)। बीकानेर जिले के दौरे पर आए एडीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल ने सीओ सदर ऑफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी एजेंसी मिलकर समन्वय से काम कर रही है। अभी ई -चालान व इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू किया गया है। वही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ई-चालान किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह व्यवस्था अन्य हाईवे पर भी की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में इंटरसेप्टर की भी संख्या को बढ़ाया गया है। वहीं आइरेड स्कीम के तहत 2021 के बाद से एक्सीडेंट में डाटा को बहुत अच्छे तरीके से सिलेक्ट किया गया है और साइंटिफिक तरीके से उन पर डिसीजन लिए जा रहे हैं।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी के मामले को लेकर कहा कि पुलिस केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय रखकर काम कर रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन के चैलेंज को निपटाने के लिए बॉर्डर एजेंसियां व पुलिस मीट आउट कर रही है वहीं तकनीकी को बढ़ाने पर भी पुलिस काम कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर