मतदाता सूची दुरुस्त करने मैदान में उतरी भाजपा, हर बूथ पर होगी गहन जांच

मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय में सोमवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की समीक्षा बैठक जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के जिला संयोजक रवि शंकर पाण्डेय ने किया, जिन्होंने मुख्य अतिथि सहित सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि मीना चौबे ने अपने संबाेधन में कहा कि एसआईआर अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके सुचारू संचालन के लिए जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों के साथ अन्य बूथों पर भी जाएं, बीएलए-2, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ प्रवासियों के साथ बैठक कर छूटे हुए मतदाताओं की पहचान करें। उनका फॉर्म भरवाकर बीएलओ की मदद से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कराएं, ताकि प्रत्येक बूथ पर शत-प्रतिशत एसआईआर सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक बूथ पर सहयोग करें, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न आए और अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, गीता यादव, आईटी विभाग से वीरेन्द्र कुमार मौर्य वीरू, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर