बाेलेराे लूटकर भाग रहे लुटेरे से पुलिस मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

मथुरा, 29 दिसंबर (हि.स.)। बोलेरो लूटकर भाग रहे लुटेरों के साथ रिफाइनरी पुलिस और स्वाट टीम की राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुठभेड़ हो गई। गाेली लगने से तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाशों के कब्‍जे से तीन तमंचे, दो कारतूस और लूटी हुई बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

शनिवार की देर रात रिफाइनरी पुलिस को हरियाणा पुलिस से सूचना मिली कि कुछ बदमाश बोलेरो को लूटकर दिल्ली आगरा हाईवे होते हुए मथुरा की तरफ भाग रहे हैं। ऐसे में तुरंत पुलिस और स्‍वाट टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि रेलवे पुल के पास शनिवार देर रात लगभग दो बजे स्वाट टीम के साथ घेराबंदी की थी। इस दौरान तीनों बदमाशों को आते हुए देखा गया। बदमाशों ने पुलिस को देखा तो पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जबावी कार्रवाई में बदमाशों के गोली लग गई। इससे वे वहीं गिर पड़े। मुठभेड़ में हरदाेई जनपद निवाससी लखन, आशीष और शकील काे गिरफ्तार किया गया है। पैर में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए हैं। उनके पास से लूटी हुई बोलेरो गाड़ी के साथ तीन तमंचे, दो कारतूस भी बरामद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर