खेल मंत्री रेखा आर्या ने देखे कबड्डी और कलारीपयट्टू के मैच
- Admin Admin
- Jan 30, 2025

हरिद्वार, 30 जनवरी(हि. स.)।खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर कबड्डी और कलारीपयट्टू के मैच देखे। इस दौरान मंत्री ने खिलाड़ियों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार में कबड्डी और कलारीपयट्टू के मैचों का दौरा किया। उन्होंने खिलाड़ियों से सुविधाओं के बारे में पूछा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन में चल रही कलारीपयट्टू प्रतियोगिता के बाद खेल मंत्री वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचीं, जहां उन्होंने उत्तराखंड और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के बीच कबड्डी मैच देखा। इसके बाद उन्होंने महिला कबड्डी मैच भी देखा और खिलाड़ियों से बातचीत की।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, क्लारिप्यट्टू एसोसिएशन के महासचिव अंबु नायर, डीओसी सोमेश, जिला खेल अधिकारी हरिद्वार शवाली गुरुंग, प्रवीण गर्ग आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला