भाजपा मुख्यालय में गुरु रविदास जी पर आधारित कविताओं का विमोचन

भाजपा मुख्यालय में गुरु रविदास जी पर आधारित कविताओं का विमोचन


जम्मू, 15 फ़रवरी । जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने भाजपा मुख्यालय में गुरु रविदास जी की शिक्षाओं और विचारों पर आधारित हिंदी कविताओं का विमोचन किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरेंद्र सिंह, महामंत्री डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सेठी, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। ये कविताएं भाजपा प्रवक्ता व पूर्व चेयरमैन बलबीर राम रतन द्वारा लिखी गई हैं। सत शर्मा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गुरु रविदास जी का संदेश समानता, भाईचारे और मानवता को बढ़ावा देने वाला है, और यह संग्रह नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा।

नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा और अन्य नेताओं ने इन कविताओं को गुरु रविदास जी के समतावादी विचारों, आध्यात्मिकता और मानवतावादी दृष्टिकोण को दर्शाने वाला बताया। बलबीर राम रतन ने कहा कि इस काव्य संग्रह के माध्यम से वे गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को समाज तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर जयदीप संभ्याल, रविंदर सिंह बीरपुरिया, डॉ. मैकसन टिक्कू सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर